
वायनाड :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को वायनाड के दौरे पर रहेंगे। वे वायनाड जाने के लिए अपने आवास से रवाना हो गए हैं। यहां वे एक रैली को संबोधित करेंगे और रोड शो भी करेंगे। संसद की सदस्यता जाने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहीं से सांसद बने थे।
बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था। यहां उन्होंने 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की। हालांकि, उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से उन्हें BJP नेता स्मृति ईरानी ने हरा दिया था।
वायनाड सीट से चुनाव जीतकर राहुल गांधी संसद पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट से राहुल को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च को उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।