ताजा-खबरसंपादकीय

सिहोरा मे जन आक्रोश एवं चक्काजाम आंदोलन

सिहोरा :- केंद्रीय सडक परिवहन राजमार्ग व जहाज राणी मंत्री नितीन गडकरी द्वारा 28 जुलै 2021 को भंडारा तुमसर बपेरा बालाघाट राजमार्ग को राष्ट्रीय महामार्ग बनवाय जाने की घोषणा की गई.
इस घोषणा को दो वर्ष बीत गये लेकिन इस घोषित राष्ट्रीय महामार्ग निर्माण कार्य सुरू तो नही हुआ लेकिन भंडारा तुमसर बपेरा पूर्ववत राजमार्ग का नूतनीकरण भी नही हुआ जिसके कारण इस राजमार्ग की अवस्था बद से बदतर हो गई .जगह जगह पर विशाल काय खड्डे बन गये जो सदा दुर्घटना को आमंत्रित करते है.


इस भंडारा तुमसर बपेरा मार्ग पर बिते काफी दिनो बडी तादाद मे हो रही सडक दुर्घटनाओं के कारण क्षेत्र के जनप्रतिनिधीओं द्वारा शासन को समय समय पर अवगत कराया गया साथ ही निवेदन भी सौपे गये. लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस प्रलंबित मार्ग निर्माण की ओर ध्यान न देने के कारण ६ नवंबर 2023 को सिहोरा नगर बंद के साथ सिहोरा मे गोबरवाही फाटेपर जन आक्रोश एवं चक्काजाम आंदोलन कराया गया. जहा पर आंदोलन में आंदोलन कारीयों द्वारा अर्धनग्न अवस्था मे शासन प्रशासन कि शवयात्रा निकाल कर नगर भ्रमणकरवाकर आंदोलन स्थल पर जन आक्रोश जताया गया .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button