गॅस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से आक्रोश
महिलाओं ने किया थाली नाद आंदोलन
बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार का निषेध
भंडारा जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भंडारा गोंदिया जिला भाजपा खा.सुनील मेंढे के जनसंपर्क कार्यालय में मंहगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया साथ ही महिलाओं ने थाली नाद भी किया।

आम आदमी का दर्द न समझने वाली गूंगी-बहरी भाजपा सरकार को जगाने के लिए मोदी सरकार ने गैस के दाम बढ़ा दिए हैं और आम जनता इसे सहन नहीं कर पा रही है।इस महंगाई के खिलाफ सांसद जन संपर्क कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस की ओर से मिट्टी के चूल्हे जलाये गये और साथ ही भंडारा पुलिस विभाग का कड़ा बंदोबस्त देखने मिला।