प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने रेस्टोरेंट सोना से अलग हो चुकी हैं। बिजनेस खोलने के दो साल बाद ही एक्ट्रेस ने, रेस्टोरेंट के को-ओनर के साथ पार्टनरशिप खत्म कर ली है। दरअसल प्रियंका ने यर रेस्टोरेंट मनीष के गोयल के साथ पार्टनरशिप में खोला था। ऐसे में प्रियंका के किनारा करने के बाद यह रेस्टोरेंट अब को-फाउंडर मनीष के. गोयल संभालेंगे।