ताजा-खबरमहाराष्ट्र
आनंदाचा शिधा वितरित करने की तैयारि शुरू

12 नवंबर को लक्ष्मी पूजन (दिवाली) मनाया जाएगा । इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के नागरिकों को आनंदाचा शिधा वितरित किया जाता है। इसकी प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. चना दाल, सूजी, चीनी, मेदा, पोहा, पाम तेल, आदि सामग्री गोदाम में आ गयी है. गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी तालुका अंतर्गत ग्रामसौंदड में आनंदाचा शिधा को सरकारी अनाज गोदाम में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तालुका में 114 राशन दुकान मालिकों के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण किया जाता है। तालुका में 23591 आनंद सिद्ध किट वितरित किए जाएंगे।