सांसद श्री प्रफुल पटेल ने नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर निवास स्थान पर सोच संस्थान व्दारा आयोजित रक्तदान शिबिर में रक्तदान कर समाज को रक्तदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद श्री प्रफुल पटेल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा की, रक्तदान जीवनदान है यह मनुष्य जीवन का महान दान है। श्री पटेल ने अनुरोध किया की सभी ने इस हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए और आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। आज इस अवसर पर श्री पटेल ने रक्तदान कर मानवता का सन्देश दिया।
इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राजलक्ष्मी तुरकर, राकेश जायस्वाल, नानू मुदलियार, सौरभ रोकड़े,रौनक ठाकुर व सोच संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।