पुलिस ने मारा अवैध जुआ अड्डे पर छापा

भंडारा :- पवनी शहर के कोरंभी रोड पर त्र्यंबकराज रेस्टोरेंट में अवैध जुए का अड्डा चल रहा था. इसकी गोपनीय सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस कर्मियों ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6.58 लाख रूपये जब्त किया. इस छापेमारी में ताडेश्वर वॉर्ड पवनी निवासी सोनू कोठीराम दंडारे (30), कोसरा निवासी नौशाद निजाम शेख (30), शेली / सोमनाला निवासी विकास तुलसीराम घरडे ( 31 ), तई (बु.) निवासी छगन दौलत कठाणे (31), अडयाल निवासी वैभव बाबूलाल नान्हे ( 28 ), ढोलसर निवासी जागेश्वर बाबुराव राखडे (46), ब्रम्ही निवासी विकास ज्ञानेश्वर कांबले (35), तई (बु.) निवासी अरविंद प्रभु फुंडे (32), मासल निवासी सरफराज इब्राहिम पठाण (31), लाखांदूर निवासी रोहित रविंद्र मेश्राम ( 22 ), तई (बु.) निवासी तेजराम बलिराम कामथे ( 26 ), मासल निवासी रत्नहुस पुंडलिक कुंभरे ( 24 ), मोखारा निवासी पियुष प्रेमदास गिरिपुंजे ( 20 ), ब्रम्ही निवासी बंटी जीवन काटेखाये ( 24 ), ब्राम्हणी निवासी यश भारत तिमांडे (20), मांढल निवासी सूरज भाउराव नंदेश्वर ( 17 ), मोखारा निवासी पंकज अमृत नखाते (34), ब्राम्हणी निवासी गणेश महादेव लांजेवार (40) ऐसे 18 लोग ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए. पुलिस ने 1 चारपहिया वाहन, 3 दोपहिया वाहन, 15 मोबाइल फोन, 38,590 रुपये नकद और 7410 रुपये मूल्य की शराब, कुल 6 लाख 58 हजार 850 रुपये जब्त की. इन 18 लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.