भंडारा : शराब व जुए के अड्डों पर छापेमारी कर 43 हजार 407 रुपये का माल जब्त किया है पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
पुलिस सूत्रों केअनुसार मोहाड़ी पुलिस ने सुभाष वार्ड स्थित मटका अड्डा में छापेमारी कर 3932 रुपये का कीमती सामान जब्त किया है.
गणपत काशीराम रायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
गोबरवाही पुलिस ने आष्टी में एक ऑनलाइन जुआ अड्डे पर छापा मारा.
इसमें नकदी सहित 35 हजार 540 रुपये का माल जब्त कर ऑनलाइन जुआ चला रहे आसिफ मकसुद शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया
वरठी पुलिस ने मोहफुल शराब की दूकान दाभा में छापेमारी कर 200 रुपये की शराब जब्त की है भूषण आसाराम खांदाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सिहोरा पुलिस ने दावेझरी में शराब का अड्डा चलाने वाले सिद्धार्थ अशोक तांडेकर के खिलाफ कार्रवाई की उसके पास से 6,00 रुपये की शराब जब्त की गई.
गोबरवाही पुलिस ने डोंगरी में चेतनलाल चंदुलाल मिरचुले व लोभी में जीवन लक्ष्मण डोंगरवार द्वारा संचालित शराब के अड्डों पर छापेमारी की.
इसमें 2 हजार 400 रुपये की शराब जब्त की गई लाखांदूर पुलिस ने खैरना में शराब के अड्डे पर छापेमारी कर 735 रुपये की शराब जब्त की है.
अमर हरी भानारकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है