
4 महीलाओ से कराया जा रहा था देहव्यापार का ।
दो आरोपी हिरासत में।
रामटेक में मची सनसनी।
आर्थिक फायदे के लिए होटल मालिक कर रहा था ये घिनौना काम।
इस बड़ी कार्यवाही के बाद रामटेक में देह व्यापार पर लगेगा अंकुश??
रामटेक :- नागपुर जिले के अंतर्गत आनेवाले रामटेक तहसील के हिरवा हिरवी रोड पर न्यू सहारा लॉजेस में जोरो पर चल रहे देहव्यापार पर रामटेक पुलिस ने 31 दिसंबर 2022 को शाम 5.30 बजे दरमयान कार्यवाही कर 4 महिलाओं को मुक्त किया है। जिसमे लॉजिंग के नाम पर बाहर शहरों से मुंबई भोपाल बेंगलुरु कर्नाटक दिघोरी और नागपुर से महिलाओं को बुलाकर देहव्यापार किया जा रहा था। जब से आईपीएस अजीत कांबले लने उपविभागीय पुलिस अधीक्षक का भार संभाला है तब से रामटेक में होने वाले अवैध धंधों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारा होटल में लॉजिंग के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा है। 31 दिसंबर को करीबन 5:30 बजे के दरमियान आईपीएस ने एक टीम बनाकर होटल न्यू सहारा पर छापा मारा जिसमें 4 महिला के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा गया बताया जा रहा है कि होटल न्यू सारा में लड़कियों को मुंबई भोपाल बेंगलुरु कर्नाटक दिघोरी और नागपुर शहरों से बुलाकर देहव्यापार किया जा रहा था। हिवरा हिरवी रोड ,किड्स कॉलेज के पीछे पर होटल न्यू सहारा में नरेंद्र चौधरी व मोहन भीमटे एसे 2 व्यक्ती को लॉज में बुलाया गया और उनसे पैसे लेकर हॉटेल मे लडकी के साथ रूम दिया गया ऐसा कही दिनो से इस हॉटेल मे देहव्यापर शुरू था । इस होटल में बिना पहचान पत्र के रूम दिया जाता था और अवैध पैसे लिए जाते थे रामटेक के होटल न्यू सहारा पर छापा मारने के बाद विविध कलम के अनुसार गुना दर्ज किया गया। घटना से अवैध देहव्यापार करने वाले होटल लॉजिंग पर रामटेक में सनसनी मच गई है।