Homeक्राइमपुलिस थाने में रिशवत लेते पुलिस सिपाही अरेस्ट।

पुलिस थाने में रिशवत लेते पुलिस सिपाही अरेस्ट।

-मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए पुलिस सिपाही  ने मांगी तीन हजार की रिश्वत।
-भंडारा एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा।
-पुलिस कांस्टेबल का नाम सचिन गजानन बुधे है।
– कारधा थाने में है कार्यरत ।

भंडारा : जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जब्त दोपहिया वाहन को छुड़ाने के लिये एक पुलिस सिपाही ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी. समझाइश के बाद तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।आरोपी पुलिस कांस्टेबल का नाम सचिन गजानन बुधे है। वह कारधा थाने में कार्यरत हैं। यह कार्रवाई भंडारा एसीबी की टीम ने बुधवार को की।

प्राफ्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय फरियादी सालेबर्डी का रहने वाला है। 4 अप्रैल को पुलिस की एक टीम ने कारधा थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। शिकायतकर्ता की दुपहिया जब्त कर ली गई है। शिकायतकर्ता से इस दुपहिया वाहन पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कारधा थाने के सिपाही सचिन बुधे ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत भंडारा एसीबी विभाग से की गई थी। मामले की तस्दीक करने के बाद जाल बिछाया गया। सचिन बुधे ने समझौते के तौर पर तीन हजार रुपये की राशि स्वीकार करने की अपनी तत्परता दिखाई। साथ ही ठाणे में ही पंच के सामने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया।
एसीबी के पुलिस अधीक्षक राहुल माकनीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार लोहार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमित डहारे, पुलिस कांस्टेबल मिथुन चांदेवार, पुलिस कांस्टेबल अतुल मेश्राम, अंकुश गाढ़वे, चेतन पोटे, विवेक रणदिवे, अभिलाषा गजभिए, राजेश थोटे ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img