Homeक्राइमराजस्थान में 1500 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान में 1500 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर :- राजस्थान में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है। सोमवार मंगलवार की रात 30 जिलों के एसपी ने एक साथ बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार, मादक पदार्थ और चोरी की गाड़ियां मिली हैं। 1500 से ज्यादा वांटेड और आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- पिछले कुछ समय से रेंज में छापेमारी की जा रही थी। बदमाश पकड़े जा रहे थे। इसका फीडबैक सीएमओ तक जा रहा है। सरकार चाहती है कि एक साथ पूरे राज्य में पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी करे।

दिनेश एमएन ने बताया- इस पर देर रात सभी जिलों और कमिश्नर को इस रेड की जानकारी दी गई। रेड के दौरान पुलिस अधीक्षक-डीसीपी अपनी पुलिस फोर्स के साथ बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचे। उनके घर को सर्च किया गया। करीब 1500 से ज्यादा आदतन और वांटेड बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान राज्यों के भी कुछ बदमाश पुलिस के हाथ लगे। जो राजस्थान में फरारी काट रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img