RBI द्वारा 2000 के नोट बदल करने के आदेश के बाद JIO पेट्रोल पंप पर नहीं लिया जा रहा 2000 के नोट भंडारा जिले के JIO BP पेट्रोल पंप की घटना जाने-माने व्यक्ति तुम सरे कब पेट्रोल पंप बताया जा रहा है पेट्रोल पंप के वर्कर ने बताया 2000 के नोट बंद पेट्रोल पंप में 2000 के नोट बंद बताकर नागरिकों को किया जा रहा है गुमराह क्या ऐसे पेट्रोल पर होगी कार्रवाई
भंडारा शहर के वरठी मे स्थित jio BP पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गए ग्राहक से ₹2000 के नोट लेने पर रोक लगा दी बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप किसी नीता का है 19 मई को रिजल्ट रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया है इसलिए 2000 का नोट 30 सितंबर तक चलन में रहेगा जिसके बाद 2000 का नोट मान्य नहीं होगा पहले नोटबंदी के बाद 1 हजार का नोट बंद करा दिया गया और ₹2000 का नोट चलन में आ गया फिर जिन लोगों के पास पैसे है उन्होंने 2000 के नोटों को बाजार में जमा करना शुरू कर दिया पेट्रोल पंप पर इन नोटों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है लेकिन भंडारा शहर के पास वरठी मे स्थित जिओ बीपी पेट्रोल पंप पर हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली इससे शहरवासियों भी सहमे हुए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं