Homeताजा-खबरउष्माघात से जा रही लोगों की जान

उष्माघात से जा रही लोगों की जान

नागपुर :- कार्यालय प्रतिनिधि. हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है और उष्माघात से बेघर लोगों की जान जा रही है. मंगलवार की दोपहर 12 बजे के दौरान तहसील थाना क्षेत्र के लाल ईमली चौक पर दीपक जायसवाल के घर के सामने अंदाजन 35 से 40 उम्र के व्यक्ति को मृतावस्था में पाया गया. दूसरी घटना मेडिकल अस्पताल परिसर में हुई. सोमवार को यहां अंदाजन 60 वर्षीय व्यक्ति को मृतावस्था में पाया गया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हर वर्ष गर्मी में दर्जनों लोगों की जान जाती है. लोग मृतावस्था में मिलते हैं. पुलिस आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img