होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

तिरोडी :- रंगों का त्योहार होली को लेकर रविवार की शाम तिरोडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओपी माणकमणि कुमावत कटंगी, तिरोडी तहसीलदार राय सिंह कुशराम, तिरोडी थाना प्रभारी गहलोद सिंह सेमलिया एव एस आई आर के यादव की उपस्थिति में आयोजित की गई. बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई इसके साथ ही होलिका दहन के लिए विशेष निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा की होलिका दहन ऐसे स्थान पर किया जाए जहां ऊपर बिजली के, केबल के, तार ना हो जिससे कोई दुर्घटना घटित हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन एवं होली खेलने की अपील की तथा आश्वस्त किया कि पुलिस थाना तिरोडी द्वारा मोबाइल वेन द्वारा जगह जगह निगरानी रखी जाएगी.

तिरोड़ी तहसीलदार राय सिंह कुशराम ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की है एवं कहां कि किसी को जबरदस्ती रंग ना लगाएं कोई रंग लगाना चाहता है तो ठीक अन्यथा जबरदस्ती किसी पर रंग लगाकर टकराव से बचे एसडीओपी मानिक मणि कुमावत ने शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि अभी बोर्ड की एग्जाम चल रही है इसलिए डीजे बैंड बाजे या किसी भी प्रकार के कोई ऐसे आयोजन ना करें जिससे कि बच्चों को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो और यदि सामूहिक रूप से आयोजन करवा रहे हैं तो इसके लिए परमिशन लेकर ही करवाएं. समिति सदस्यों द्वारा शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है,इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की।बैठक में तिरोडी, आजनबिहरी,बोनकट्टा, चकाहेटी,अर्जुनटोला,खरपड़िया आदि जगह के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.