रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया

गोंदिया :- जमीन के फेरफार के लिए 2,500 रुपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसीबी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. कार्रवाई 19 अक्टूबर को डुग्गीपार थाने अंतर्गत ग्राम चिखली के पटवारी कार्यालय में की गई. रिश्वत लेने वाले पटवारी का नाम अर्जुनी मोरगांव निवासी सुरेन मुन्ना मारगाये (38) है. शिकायतकर्ता एक किसान है और उसके पिता के पास चिखली पटवारी कार्यालय के अंतर्गत ग्राम नैनपुर क्षेत्र में सर्वेक्षण क्र. 332 व 333 की 0.34 और 0.54 हेक्टेयर खेती शिकायतकर्ता व उसकी भाभी के पक्ष में पुरस्कार पत्र जारी किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुरस्कार पत्र 26 सितंबर को उप रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत किया है. शिकायतकर्ता ने पुरस्कार प्रमाण पत्र की पंजीकरण प्रति और संशोधन के लिए आवेदन 3 अक्टूबर को पटवारी कार्यालय में जमा करने का अनुरोध किया. काम करने के लिए सुरेन मारगाये ने उससे 3,000 की मांग की थी.