HomeUncategorizedकिसान विरोधी है सरकार : पटोले

किसान विरोधी है सरकार : पटोले

लाखनी : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नाना पटोले ने लाखनी तहसील के पालांदूर कृषि मंडल के किसानों की फसलों का निरीक्षण किया तथा राजस्व विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों को लाखनी लाखांदूर व साकोली तहसील के नुकसानग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कर पंचनामा कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. पटोले ने बताया कि वर्तमान सरकार की निष्क्रय एवं किसान विरोधी है तथा किसानों को मुआवजा देने में टालमटोल कर रही है. कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.

पिछले 8-10 दिनों से बेमौसम बारिश ग्रीष्मकालीन धान, मका, सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसान आर्थिक और मानसिक रूप से संकट में घिर गया हैं. किसानों ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग को तुरंत नुकसानग्रस्त ग्रीष्मकालीन फसलों का निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग की है.

साकोली, लाखनी एवं लाखांदूर तहसीलों में कुल 25,708 हेक्टेयर ग्रीष्मकालीन फसलों की बुआई की गई. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 345 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों का नुकसान होने का अनुमान प्रशासकीय व्यवस्था ने व्यक्त किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img