पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 400 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म को ये उपलब्धि सिर्फ 12 दिन में मिली है। इस मामले में पठान ने बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ा है। बाहुबली 2 ने 15 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा छूआ था वहीं केजीएफ 2 को यहां तक पहुंचने में 23 दिन लगे थे।
तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने रिलीज के बारहवें दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 414.50 करोड़ हो गया है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाएं तो फिल्म की कुल कमाई 429.90 करोड़ हो गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 832 करोड़ हो गया है।