खंडवा में टायर फटने भंडारा के शुभम चौधरी की 1 की मौत,4 घायल ।

भंडारा:- ओंकारेश्वर से लौट रहे महाराष्ट्र के भंडारा जिले के युवकों की लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिछला टायर फट जाने से कार फिल्मी एक्शन की तरह उछलकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में भाजपा भंडारा जिला सचिव शुभम चौधरी की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के भंडारा के युवक शिवम चौधरी, प्रणव लाल पांडे, सौरभ पुत्र संजय, संकेत गुवाड़े और मेरुढ़लाल पटल्ले कार से उज्जैन आए थे.

यहां शनिवार को महाकाल के दर्शन करने के बाद युवक ओंकारेश्वर पहुंचे, वे रविवार को ओंकारेश्वर में दर्शन और पुजा कर वापस लौट रहे थे इस बीच सेल्दा और मांडला के बीच जंगल में मोड़ पर कार का पिछला टायर फट गया. बताया जाता है कि कार की स्पीड़ अधिक थी. टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और उछलकर एक पेड़ से टकरा गई. इस दौरान यहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी.

जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि हरसूद अस्पताल में डॉक्टर ने 28 वर्षीय शिवम चौधरी को मृत घोषित कर दिया. संकेत और मेरुढलाल की हालत गंभीर बनी हुई है.