क्राइममहाराष्ट्र
1 करोड का धान घोटाला उजागर

सरकारी धान खरीदी में बार-बार घोटाले उजागर होने लगे हैं अबकी बार लाखांदूर तहसील की एक और संस्था पर घोटाले की गाज गिरी है पुष्पामृत बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी संस्था मर्या. बेलाटी का घोटाला इस बार सामने आया है. इस संस्था की ओर से किसानों से खरीदे गये धान में से 99 लाख 34 हजार 596 रुपये मूल्य के 3246.40 क्विंटल धान का परस्पर आदान-प्रदान किया गया जिला पणन संघ के अधिकारियों की शिकायत पर पालांदूर पुलिस ने संस्था के अध्यक्ष समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है इसमें बेलाटी निवासी अध्यक्ष मनोज अमृत चुटे संचालक सुखराम धोंदुजी बोरीकर हेमंत नरेंद्र शिवणकर गोरख नागोजी शिवनकर प्रफुल्ल विलास नागेश्वर पांचगांव निवासी नितेश लेखराम कुकसे रूपचंद किसन रोहनकर का समावेश है.