। तुमसर वर्तमान में बावनथड़ी अंतर्राज्यीय बांध से ग्रीष्मकालीन धान व अन्य फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन नहर का पानी अंतिम छोर पर स्थित बाम्हणी शिवनी परिसर की खेती तक नहीं पहुंचने से किसानों की धान की फसल खतरे में दिखाई देती है प्रशासन द्वारा परियोजना से अंतिम छोर तक सिंचाई क्षमता हो रही है, ऐसा दावा किया जा रहा है लेकिन झूठा साबित हो रहा है
खेतों में पड़ने लगी दरारें बाम्हानी शिवनी परिसर के किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाई गई हैं शुरुआत में पानी उनके खेतों तक पहुंचा था लेकिन अब जब पानी की जरूरत होती है तो नहर से पानी नहीं पहुंच जा रहा है.
इससे खेत में दरारें नजर आने लगी हैं एवं धान की फसल चौपट होने के मार्ग पर दिखाई दे रही है. यदि 4-5 दिनों के भीतर धान को पानी नहीं मिला तो सम्पूर्ण धान की फसल सूखने का डर निर्माण हुआ है. क्षेत्र के किसानों द्वारा बावनथड़ी सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को इसकीजानकारी दी गई है