नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा पर गुरुवार (27 जुलाई) को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके कारण सिर्फ 6 मिनट बाद ही स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। नारेबाजी के कारण इसे 3 बजे तक दोबारा स्थगित किया गया।
उधर, राज्यसभा में भी विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर पहुंचे और प्रधानमंत्री सदन में आओ, सदन में आके कुछ तो बोलो, प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो… जैसे नारे लगाते देखे गए। यह देख NDA के सांसद मोदी…मोदी… के नारे लगाने लगे, तो विपक्ष ने I.N.D.I.A… I.N.D.I.A के नारे लगाए।
नारेबाजी के बीच पहले राज्यसभा 12 बजे तक और उसके बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा के विरोध में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। हालांकि सदस्यों ने लंच के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया। उधर, लोकसभा में भी मणिपुर मुद्दे पर हंगामा होता रहा और दो बिल पास होने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।