बालाघाट:- पहले और दूसरे डोज मैं अच्छा काम करने के बाद बूस्टर डोज में पिछड गया जिला
कोरोना के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बालाघाट में मोर्चे पर अपनी तैयारी पुख्ता कर रहा है पहली और दूसरी लहर से सबक लेकर विभाग ने भले ही संस्थानों में बढ़ोतरी कर ली लेकिन इसके बूस्टर डोज लगाने के मामले में बालाघाट जिला अब भी पीछे है इसके पीछे बहुत सारी वजह है दूसरी लहर के बाद कोरोना के प्रभाव के कारण ना लोगों ने बूस्टर डोज लगाने में दिलचस्पी दिखाई न विभाग ने वर्तमान में कोविड वैक्सीनेशन का काम बंद पड़ा है क्योंकि विभाग को शासन स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो पा रही थी वही ग्रामीणों का कहना है कि दूसरा डोज लगाने के बाद बूस्टर डोज लगाने स्वास्थ्य टीम कभी उनके गांव नहीं पहुंची|
ग्रामीण बोले टीका लगाने नहीं पहुंची टीम
कोरोना की दूसरी लहर ने बालाघाट जिले में भी जमकर तबाही मचाई थी तब विभाग ने कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज की थी जबकि कई इलाकों में वैक्सीन से तबीयत खराब होने और मौत होने जैसी अफवाह में भी लोगों को डर दहशत में डाला था तमाम प्रयासों के बाद जिले में 90 फीसद से अधिक लोगों ने कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई थी लेकिन वर्तमान में बूस्टर डोज सिर्फ 27 फीसद लोगों ने ही लगा पाए हैं कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पहले और दूसरे डोज की जानकारी मोबाइल में एसएमएस के जरिए मिली थी लेकिन बूस्टर डोज लगाने के लिए उन्हें आज तक कोई मैसेज नहीं आया इसके अलावा कई ग्रामीण उन्होंने बताया कि उन्हें पहला और दूसरा डोज लगाने स्वास्थ्य टीम गांव तक आई थी लेकिन बूस्टर डोज के लिए अब तक विभाग से कोई अमला नही पहुंच पाया
बूस्टर डोज लगाना चाहते हैं जिले वासी
ऐसा नहीं है कि ग्रामीण बूस्टर डोज लगाने में रुचि नहीं ले रहे हैं बल्कि विभागीय तौर पर भी वैक्सीन की उपलब्धता न होने के कारण अब तक तीसरा डोज यानी बूस्टर डोस को लेकर टीकाकरण शुरू नहीं हो पा रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है ग्रामीणों का कहना है कि वह बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं लेकिन अभी तक ना टीम गांव पहुंची और नहीं उन्हें इस संबंध में कोई एसएमएस प्राप्त हुआ ऐसे में जरूरी हो जाता है कि कोरोना की आहट को देखते हुए जिले में टीकाकरण को जल्द शुरू करना चाहिए
निर्देश मिलते ही शुरू करेंगे टीकाकरण सीएमएचओ
कोरोना टीकाकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि विभाग को शासन स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम अभी बंद है बूस्टर डोस के मामले में बालाघाट जिले मैं सिर्फ 27 परसेंट लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है लेकिन पहले ही दूसरे दोज में जिले का प्रशासन 90% से अधिक है इस संबंध में शासन स्तर पर जैसे आदेश मिलेंगे उस आधार पर दोबारा उसी रफ्तार से कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा श्री पांडे ने बताएं कि इस बार राहत की बात है कि जिले में पहले आर टी पी सी आर जांच के लिए सैंपल जबलपुर भेजे जाते थे लेकिन इस बार सैंपल बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके लिए बालाघाट जिले में लैब बनवाया गया है जिससे समय की बचत होगी