Homeमनोरंजनऑनलाइन ने बिगाड़ा व्यापार

ऑनलाइन ने बिगाड़ा व्यापार

दर्यापुर (सं). मोबाइल आने के बाद व्यवसाय का स्वरूप बदल गया है. लोग अब खाद्य सामग्री भी अब आनलाइन मंगा रहे हैं जिसमें युवाओं का अधिक रूझान बढ़ गया है. अधिकांश लोग आज कपड़े भी ऑनलाइन मंगा रहे हैं। जिसके कारण ऑफलाइन बाजार भी धीरे -धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है. चप्पल, जूते के साथ ही अब अधिकांश लोग अन्य वस्तुओं को भी एंड्रायड मोबाइल का उपयोग कर मंगा रहे हैं. इन सब व्यवसायों के बंद होने से इनके संचालक अब अन्य व्यवसाय करने में जुट गए हैं. मोबाइल से कई व्यवसाय हुए प्रभावित : मोबाइल फोन के आने से घंटों का काम मिनटों में हो रहा है. अब हर वर्ग का युवक समय की बचत करने के लिए ट्रेन टिकट, एयर टिकट को बुक करने के लिए लाइन में न लगते हुए अपने मोबाइल से ‘बुक कर रहे हैं. मोबाइल के आने से आज अनेक व्यवसाय बंद हो गए हैं. जिसमें एसडी, स्टूडियो, सीडी, डीवीडी आदि का समावेश है. इन सब व्यवसाय के बंद होने से अब इनके संचालक अब दूसरे काम करने में जुट गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img