ताजा-खबरमहाराष्ट्र
दिवाली के पहले फूटा ‘प्याज बम

प्याज की कीमतों में अचानक उछाल आ गया है. बढ़ती कीमतें देख लोगों के आंखों में पानी आ गया हैं. यू तो प्याज काटने पर लोगों की आंखें नम हो जाती है, लेकिन अब प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं. आज, 30 अक्टूबर को भंडारा के बाजार में प्याज 100 रुपए किलो बेचा गया. बताया जा रहा है कि देशभर में प्याज के भाव बढ़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले ग्राहकों पर प्याज बम फूट गया है. आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.गया. कई जगहों पर प्याज को लोकल वेंडर 120 रुपए की दर पर बेचते नजर आए. शहर की बीटीबी मंडी के एक सब्जी विक्रेता के अनुसार सप्लाई में कमी की वजह से प्याज के दाम में बढ़ोतरी हुई है.कही कही तो इससे भी अधिक कीमतों पर प्याज बिक रहा है.