मामला भंडारा के करण डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड अल्कोहोल फैक्ट्री का
ना कोई सेफ्टी और न ही कोई बीमा।
मजदूरों से मशीनों जैसा किया जाता काम??
गुस्साए ग्रामीण पोहचे फैक्ट्री।
क्या मजदूर को मिलेगी भरपाई।
परिजनों ने की 20 लाख रुपयों की मांग।
परिजनों से अपशब्दो में की फैक्ट्री के मैनेजमेंट ने बात।
भंडारा तहसील अंतर्गत आनेवाले नवरगाव स्थित करण डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड अल्कोहोल फैक्ट्री का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसके बाद परिसर में सनसनी मच गई है। गुरुवार सुबह फैक्ट्री में कार्य कर रहे एक मजदूर मशीन ने फसने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल का नाम अजय भोजराम सेलोकर नवरगांव निवासी है।अजय को भंडारा के निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
बता दे कि करण डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी अल्कोहोल बनाने का कार्य करती है। गुरुवार सुबह हादसे के बाद ना कंपनी की और से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और ना ही किसी तरह की मदत जख्मी के सहकारी मित्रो ने उसे अस्पताल ले गये। जिसके बाद अगले दिन गुस्साए परिजन एवं ग्रामीण फैक्ट्री पोहचे तो फैक्ट्री के मैनेजमेंट ने उनसे अपशब्दों में बात की,जिसके बाद परिजनों ने 20 लाख रुपयों की मदत तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
हादसे में अजय बुरी तरह घायल हो गया है जिसके कारण उसे कार्य करना मुश्किल हो गया है। और फैक्ट्री में न किसी प्रकार की सेफ्टी और न ही मजदूरों का कोई बीमा किया गया है,और साथ ही मजदूरों से 12 घंटे काम करवाते है और उन्हें तन्खा भी कम देने के आरोप परिजनों ने किए है।