Homeताजा-खबरलॉकडाउन में गांव में अकेले प्रैक्टिस करते थे ओजस:

लॉकडाउन में गांव में अकेले प्रैक्टिस करते थे ओजस:

वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने वाले देश के पहले पुरुष आर्चर ओजस प्रवीण देवताले का कहना है- ‘मैं पेरिस ओलिंपिक के लिए अपना इवेंट नहीं बदलूंगा, बल्कि 2028 ओलिंपिक तक अपनी तैयारियों को मजबूत करूंगा।’

वे कहते हैं- फिलहाल मेरा फोकस अगले महीने होंगझोऊ में होने जा रहे एशियन गेम्स पर है।

17 साल के इस तीरंदाज ने बीते दिनों जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के मेंस कंपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता है। खास बात यह कि ओजस ने सभी तीर निशाने पर मारे और परफेक्ट-10 हासिल किया। उन्होंने 150 अंक के फाइनल में 150 अंक अर्जित किए। ओजस ने पोलैंड के लुकाज प्रिजीबिल्स्की को एक अंक से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img