Homeताजा-खबरभारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर PM का मैसेज:

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर PM का मैसेज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के मौके पर वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधीजी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश के विकास में कुछ बुराइयां रुकावट बन रही हैं। इसलिए आज भारत एक स्वर में कह रहा है कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो और तुष्टिकरण भारत छोड़ो।

आज से मेरी माटी-मेरा देश अभियान की भी शुरुआत होगी। इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें देशभर के गांवों से 7500 कलशों में मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी। साथ ही तीनों सेनाओं के जवान देशभर की ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img