बेंगलुरु: कर्नाटक हाईकोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने कोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके ये धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
कॉलर ने पाकिस्तानी बैंक ABL एलाइड बैंक लिमिटेड का अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि पैसा जमा नहीं किया गया तो दुबई गैंग जजों को मार डालेगी। कॉलर ने PRO INDIAN शूटर्स हमारे अपने शूटर्स हैं।