जयपुर :- राजस्थान के टाइगर्स को पहली बार इंसानों की तरह छुट्टी (वीक ऑफ) दिया जाएगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के आदेश के बाद 1 जुलाई से हर बुधवार प्रदेश के टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में प्रदेश के रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सरिस्का टाइगर रिजर्व, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बुधवार के दिन पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी। दरअसल, 3 जनवरी को नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की दिल्ली में आयोजित मीटिंग में सांसद और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की सदस्य दिया कुमारी ने टाइगर्स को वीक में एक दिन रेस्ट देने का मुद्दा उठाया था। जिस पर दूसरे सदस्यों ने भी सहमति जताई थी। इसके बाद एनटीसीए (नेशनल टाइगर कंजर्वेंशन अथॉरिटी) ने टाइगर रिजर्व में वीक ऑफ देने का फैसला किया। देशभर में इसे लागू करने की प्रक्रिया के आदेश जारी कर दिए। देश के पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आसाम, झारखंड, और बिहार में बने टाइगर रिजर्व में वीक ऑफ की प्रक्रिया शुरू की गई। छठें नंबर पर राजस्थान में इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
वहीं, राजस्थान के वन विभाग में भी 13 जून को टाइगर रिजर्व में वीक ऑफ देने का फैसला किया गया। जिसे प्रदेश के चारों टाइगर रिजर्व में एक जुलाई से लागू कर दिया जाएगा।