ताजा-खबर

अब जमीनों की गिनती रोवर मशीनों से

भंडारा : भूमि नापने के कार्य में सटीकता एवं पारदर्शिता लाने के लिए भूमि मापन की प्रक्रिया रोवर मशीनों से जा रही है. इसके लिए जिला भूमि अभिलेख कार्यालय में 14 रोवर मशीनें उपलब्ध हुई है. इनमें से हर तहसील कार्यालय को दो-दो रोवर मशीनें बांट दी गई है. पहले भूमि की गणना समतल पटल से की जाती थी. इस कारण भूमि सर्वेक्षण में देरी होती रही है. अब रोवर मशीन से सैटेलाइट की मदद से जमीन का माप किया जाएगा. यह माप सटीक होगा और समय की भी बचत होगी.

कलेक्टर ने दिया मशीन पर जोर रोवर मशीन से गिनती करने – से मानवीय हस्तक्षेप को रोका जा सकेगा और समय की बचत होगी- रोवर मशीन से जमीन नापते समय अक्षांश और देशांतर को संरक्षित रखा जाएगा. इसलिए कलेक्टर योगेश कुंभेजकर ने अपील की है कि किसान रोवर से जमीन नापने पर जोर दें. भंडारा तहसील के मारेगांव में जिला कलेक्टर ने मौका मुआयना किया और रोवर मशीन भूमि सर्वेक्षण स्थल का निरीक्षण किया और जानकारी ली. इस समय उप विभागीय अधिकारी रवींद्र राठौड़, जिला अधीक्षक भू- अभिलेख गजानन धाबेराव, तहसीलदार अरविंद हिंगे, उप-अधीक्षक भू-अभिलेख गौरी शंकर खींची मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button