Homeक्राइमखेती के पूराने विवाद मेंभतीजे ने नाक और मुंह दबाकर की चाची...

खेती के पूराने विवाद मेंभतीजे ने नाक और मुंह दबाकर की चाची की हत्या

लाखनी :- खेती के पुराने विवाद को लेकर चचेरे भतीजे ने बूढ़ी चाची की नाक, मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी मृतक महिला पालांदूर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी (गोंदी) निवासी देवलाबाई किसन गेदाम (55) है. महिला की हत्या की घटना 1 अगस्त की शाम करीब 5.30 बजे देवरी-किटाड़ी वन क्षेत्र में सड़क डामरीकरण के किनारे की है. 2 अगस्त को महिला का शव दिखाई दिए जाने की सूचना पुलिस पटेल द्वारा पालांदूर पुलिस को दी गई और 5 अगस्त की शाम पूलीस ने जांच के दौरान हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी ग्राम किटाडी निवासी स्वप्निल अभिमन गेडाम (31) को हिरासत में लिया है.

देवलाबाई गेडाम जंगल में घूमकर जंगली सब्जियां इकट्ठा करती थीं. उसकी शादी किटाडी के गेडाम परिवार में हुई थी. शादी के दो-तीन साल बाद उसके पति का निधन हो जाने से . देवलाबाई देवरी/गोंदी अपने मायके में रहने आ गईं थीं. पति की मृत्यु के बाद ससुराल की सामूहिक कृषि भूमि पर उत्तराधिकारी देवलाबाई का सातबारा पर नाम दर्ज था. खेती के हिस्से को लेकर ससुर के चचेरे भाई अभिमन जयराम गेडाम से विवाद हुआ था. देवलाबाई निःसंतान थीं, इसलिए उनके ससुर के चचेरे भाई देवलाबाई को खेती का अधिकार नहीं देना चाहते थे. यह विवाद अभी भी न्याय न्यायप्रविष्ट है. आरोपी स्वप्निल अभिमन गेडाम का छोटा बेटा है.

घटना वाले दिन आरोपी स्वप्निल को देवरी किटाड़ी मार्ग पर जंगल में देवलाबाई मशरूम संकलित करते हुए दिखाई दी . स्वप्निल ने उससे पुराने खेती के विवाद के बारे में पूछा. उनके बीच तीखी बहस हो गई. उसी समय, स्वप्निल ने उसके गाल पर दो-तीन थप्पड़ मारे और उसे ज़मीन पर गिरा दिया. इसके बाद उसने उसकी नाक, मुंह और गला दबाकर देवलाबाई की हत्या कर दी.
घटना वाले दिन मामले का खुलासा नहीं हुआ था. 2 अगस्त को देवरी/गोंदी किटाड़ी मार्ग पर जंगल परिसर में महिला का शव मिलने की जानकारी शाम साढ़े छह बजे पुलिस पटेल ने पालांदूर थाने को दी. थानेदार वी.एम. चहांदे ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति देखकर संदेह हुआ. पालांदूर पुलिस ने 2 अगस्त को मर्ग दाखिल कीया . पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकड़े, सहायक पुलिस अधीक्षक सुशांत सिंह ने संदेहास्पद मृत्यु सुलझाने के लिए इस घटना को गंभीरता से लेते हुए महिला के शव परीक्षण के लिए पहले लाखनी फिर भंडारा और अंत में शव परिक्षण नागपुर में किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वयं थानेदार चहांदे शव परीक्षण के लिए नागपुर पहुंचे वहां के चिकित्सा अधिकारियों की मौखिक रिपोर्ट से पता चला कि मृतक की मौत स्वाभाविक नहीं थी. इसके बाद जांच का चक्र तेजी से घूमा. गुप्त जानकारी से पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने दो दिन पहले चर्चा में कहा था कि देवलाबाई किटाड़ी गांव में नहीं दिखेंगी और खेती का विवाद खत्म हो जाएगा. पुलिस ने आरोपियों की इस चर्चा को लेकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की आरोपी स्वप्निल अभिमन गेडाम ने हत्या की बात कबूले जाने पर उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है सपोनी चहांदे, उपनिरीक्षक राजकुमार मडावी, सहायक फौजदार ओमप्रकाश केवट, पो.शी. नवेद पठान और भालचंद्र अंडेल में मामले की जांच कर रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img