ताजा-खबर
नौसेना को मिली गोला बारूद, टॉरपीडो और मिसाइल से लैस बार्ज नौका

नई दिल्ली :- गोला बारूद, टॉरपीडो व मिसाइल से सुसज्जित तीसरी बार्ज नौका शुक्रवार को लॉन्च की गई। इस नौका के मिल जाने से भारतीय नौसेना की शक्ति में वृद्धि हुई है। एलएसएएम 17 (यार्ड 127) नामक इस बार्ज का जलावतरण 27 अक्टूबर को वरिष्ठ नौसैनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। इसे भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है। इसकी विशेषताओं के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एसीटीसीएम बार्ज की उपलब्धता भारतीय नौसेना की नौकाओं को समुद्री घाटों व बाहरी बंदरगाहों पर सामान तथा गोला-बारूद को लाने-ले जाने और उतारने की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही यह भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति भी प्रदान करेगी।