ठाणे शहर में मची नवरात्रोत्सव की धूम

ठाणे :- गणेशोत्सव के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा, रास गरबा एवं डांडिया जैसे अन्य धार्मिक आयोजनों से शहर एक बार फिर राममय हो गया है. शहर में नवरात्रोत्सव की धूम है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा की प्रतिमाएं सार्वजनिक मंडलों एवं घरों में स्थापित की गयीं. टेंभी नाका पर स्थापित करने के लिए देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा ठाकरे के सांसद राजन विचारे सहित गुट अन्य लोग शामिल थे. कलवा में धार्मिक सौहार्द भी देखने को मिला. कलवा में मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाये. देवी के शोभायात्रा की वजह से घंटों ट्रैफिक जाम रही. जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ठाणे के टेंभीनाका पर 48 साल पहले ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख रहे आनंद दिघे ने नवरात्रि में देवी की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू की थी, उस परंपरा को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगे बढ़ा रहे हैं.