7दिवसीय ध्यान साधना शिविर का आयोजन
तिरोड़ी :- राष्ट्र संत श्री प्रवीण ऋषि जी मसा आदि ठाना-2 का कल 4 मार्च को कटंगी में मंगल प्रवेश हो रहा है जानकारी के अनुसर अर्हम विज्जा प्रणेता पूज्य गुरुदेव उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीण ऋषि जी मासा आदि ठाना – 2के मंगल प्रवेश को लेकर सकल जैन समाज एव अन्य सर्व समाज द्वारा व्यापक तैयारिया कर ली गई है पूज्य श्री प्रवीण ऋषि जी द्वार प्रतिदिन सुबह 9 से 10बाजे तक ध्यान साधना शिविर एव 10 बजे से 11 बजे तक कल्याण कारी प्रवचन दिया जायेगा चार मार्च से 10मार्च तक 7दिवसीय कार्यकर्म का अयोजन किया जा रहा है जिसमे नगर क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ को आमंत्रित किया गया है ज्ञात हो कि यह कार्यकर्म कटगी गांधी चौक स्थित जैन मंदिर के पिछे कुशल भवन में किया जायेगा