भंडारा : १८ से २१ दिसंबर २०२२ को भोपाल में राष्ट्रीय कैनोइंग एंड कयाकिंग स्पर्धा आयोजित की गई थी ! इस स्पर्धा में वाटर स्पोर्टस अकादमी के खिलाडी वैष्णवी आजबले ने कयाकिंग सिंगल ५ हजार एम् जूनियर में कांस्य व लीना नागलवाडे ने कैनोइंग सिंगल 500 एम् सब जूनियर कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व कर भंडारा जिले का नाम रोशन किया उनकी सफलता के लिए स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ़ इंडिया के सेवानिवृत्त रीजनल डायरेक्टर ने शुभकामनाये दी !