तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगडा और कार घुसी पहले लेन में।
हादसे में कोई जीवितहानी नही।
पहले लेन में जा घुसी थी कार।
भंडारा :- लाखनी साकोली महामार्ग मुंडीपार के पास के पुलिया पर शनिवार सुबह 8.45 के दरम्यान तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार पहले लेन में जा घुसी और ट्रक के बाईऔर टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जिवित हानि नही हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रैड आय 10 कार क्र MH 36 AK 1997 यह भंडारा से साकोली की ओर जा रहे थे,दरमयान मुंडीपार पुलिया पर कार का संतुलन बिगड़ने से कार पहले लेन से जा रहे ट्रक क्र WB 23 E 9888 के बाई और जा घुसी। गामीमत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जिवीतहानी नही हुई लेकिन कार था थोड़ा नुकसान हुआ है। इस घटना की जानकारी गस्त कर रही गडेगाव महामार्ग पुलिस को मिलते ही,वह घटनास्थल पर पोहच जख्मियों को फौरन उपचार के लिए प्राथमिक आरोग्य केंद्र पिंपळगाव भेजा गया। और वाहनों को रोड के बाजू में कर यातायात को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया ।