गोंदिया :- केंद्र सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय गोंदिया में जिला विकास समन्वय एवं नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सह अध्यक्ष के रूप में सांसद सुनील मेंढे उपस्थित थे इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी मेंढे ने कहा की कुछ योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने चाहिए क्योंकि कुछ योजनाओं का अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए हैं। ग्रामीण जनता का जीवन स्तर ऊंचा उठाने वाली इन योजनाओं को क्रियान्वित करने में कोई चूक न हो ऐसे निर्देश दिये गये बैठक में प्रमुखतासे अध्यक्ष खासदार अशोक नेते, जि.प.अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, आमदार विनोद अग्रवाल, जि.प.उपाध्यक्ष यशवंत गणविर, जिल्हाधिकारी चिन्मय गोतमारे,पोलीस अधिक्षक निखिल पिंपळे ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटील,समिती सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
