ताजा-खबरमहाराष्ट्र
सांसद मेंढे ने किया निर्माणाधीन भंडारा बायपास सड़क का निरीक्षण

भंडारा शहर में भारी यातायात के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करने और भारी वाहनों को गांव के बाहर से डायवर्ट करने के उद्देश्य से निर्माणाधीन भंडारा बायपास सड़क का निरीक्षण किया गया. इस समय भीलेवाड़ा में चल रहे अंडर पास के तहत ग्रामीणों की राय जानने के बाद संबंधित कंपनी को ग्रामीणों की सुविधा के लिए निर्णय लेने के निर्देश दिए गए।भारतीय जनता पार्टी भंडारा जिले का कार्यालय भवन भीलेवाड़ा ग्राम क्षेत्र में नियोजित स्थान पर ही बनाया जाएगा. इस कार्य के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया। मेंढे ने कहा कि वास्तविक कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा इस अवसर पर तालुका अध्यक्ष विनोद बांते, पं .स. उपाध्यक्ष प्रशांत खोबरागड़े एवं संबंधित विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे