भंडारा :- भंडारा के पास वैनगंगा नदी पुल पर सांसद सुनील मेंढे के काफिले के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई.
सूत्रों के अनुसार सांसद मेंढे दिव्यांग सामग्री वितरण शिविर व जनता दरबार में शामिल होने के लिए गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव के लिए रवाना हुए थे. तभी हाईवे पर ट्रैफिक जाम था. इस दौरान 2 ट्रक चालकों में झगड़ा हो गया. इसी कहासुनी में सांसद के काफिले में इनोवा कार के पीछे चल रहे ट्रक चालक को दूसरे ट्रक चालक ने केबिन से खींच लिया. दिलचस्प बात यह है कि यह ट्रक गियर में था. चालक के नीचे गिरने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने सांसद के काफिले को टक्कर मार दी. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और गनिमत रही कि वाहन बैठे लोगों और जाम में फंसे दोपहिया व चार पहिया वाहन सवारों को चोट नहीं आई.