Homeक्राइमडकैती की तैयारी में धरी गई MP की गैंग

डकैती की तैयारी में धरी गई MP की गैंग

नागपुर, कार्यालय प्रतिनिधि हथियारों से लैस होकर मध्य प्रदेश से नागपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में आई एक गैंग को गिट्टीखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 9 आरोपी पुलिस के हाथ लगे लेकिन 2 मुख्य आरोपी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से हथियार और डकैती के उपयोग में आने वाली सामग्री जब्त की. पकड़े गए आरोपियों में छिंदवाड़ा जिले के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले भिमेंद्र पतिराम परदेशी ( 40 ), विक्की पुंडलिक रंगारे (31), अजय महेश कांबले (28), रतन भागवत वानखेड़े, मुरारी टेका निनोटे ( 48 ), जितेंद्र लक्ष्मण as ( 28 ), गणेश चिंतामन पांढुरकर ( 41 ), पंकज घनश्याम ठवले (30) और जबलपुर निवासी रमाकांत काशीप्रसाद दुबे (32) का समावेश है. इन आरोपियों को नागपुर लाने वाले सतीशकुमार भारे और भूपेंद्रसिंह लोधी फरार हैं. बताया जाता है कि सतीश और भूपेंद्र ने ही शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था. नागपुर में ही कोई व्यक्ति उन्हें टिप देने वाला था. शनिवार की रात गिट्टीखदान पुलिस का एक दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img