HomeUncategorizedइर्विन अस्पताल में मच्छर मार रहे डंक

इर्विन अस्पताल में मच्छर मार रहे डंक

अमरावती, ब्यूरो. शहर में इन दिनों मच्छरों का आतंक गली-मोहल्लों से लेकर अस्पताल तक में फैल गया है. गली- मोहल्लों में रहने वाले लोग तो फिर भी इन मच्छरों के आतंक से बचने के लिए मच्छरदानी सहित अन्य उपाय कर ले रहे हैं. लेकिन जिला एवं शासकीय अस्पतालों में साफ-सफाई के अभाव में अस्पतालों में आलम यह है कि शाम होते ही एक पल के लिए भी ठीक से बैठना मुश्किल हो जाता है. इर्विन अस्पताल के कई वार्ड में तो दिन में भी मच्छरों का आतंक नजर आता है. इससे अस्पताल में भर्ती सामान्य मरीजों में भी डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. इर्विन अस्पताल में अनेक मरीज विभिन्न वार्ड में भर्ती हैं. कोई सामान्य तो कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो कोई मच्छर जनित बीमारी से पीड़ित है. कई वार्ड में मच्छरों का हमला पेशेंट से लेकर स्टाफ तक झेल रहे हैं. लेकिन इनसे बचाव के लिए अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं है. वार्ड में पेशेंट को मच्छर काट-काट कर परेशान कर रहे है. इससे माता के साथ नन्ने मुन्ने बच्चों को अन्य बीमारी होने की संभावना को टाला नहीं जा सकता है. इस ओर अस्पताल प्रशासन की ओर से तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img