ताजा-खबरमहाराष्ट्र
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. बरसात के दिनों में पानी मच्छरों के अंडे पानी पर स्थिर नहीं रह पाते जबकि ठंड में इनका प्रजनन तेजी से होता है. इसलिए लोग ठंड में भी पंखा लगाकर सोने को मजबूर हैं. खुली नालियां, गोबर, नमी, खाली प्लाटों आदि के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ी हुई है. स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों पर सीमित रह गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रही हैं. महीनों महीनों से नाली सफाई नहीं हो रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कूड़े कचरे का साम्राज्य बना हुआ है यहां प्रशासन निधि उपलब्ध ना होने का रोना रो रही है वहीं खुले में शौच विधि फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में यहां स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं.