भंडारा :- शादी ब्याह के मौसम की वजह से एसटी हाउसफुल जा रही है. हर बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. एक जानकारी के अनुसार मई माह के दौरान भंडारा बस स्टैंड से सामान्य से काफी अधिक संख्या में यात्रियों ने सवारी की है. बताया जा रहा है कि इसी माह के 28 दिनों में दो लाख से भी अधिक यात्री बढे है.
एसटी ने बढ़ा दी फेरियां
इन दिनों जहां एक ओर भीषण गर्मी के हालात बने हुए हैं. लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में इन दिनों शादियों का भी जोर काफी बना हुआ है. परिणाम स्वरूप लोगों का आना-जाना भी स्वाभाविक रूप से बढ़ गया है. यात्री बसों में इन दिनों यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. लोग जहां घंटों बसों के इंतजार में बस स्टैंड सहित चौक चौराहों पर देखे जा सकते हैं. वहीं इन दिनों यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए एसटी ने बसों की फेरियां बढ़ा दी है