मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री भले ही लेट हुई हो, लेकिन यह 13% ज्यादा बरस चुका है। अब उम्मीद जुलाई से है। इस महीने पूरे मानसून की एक तिहाई बारिश का ट्रेंड है। जैसे- भोपाल में 39 इंच सामान्य बारिश है तो 14 इंच बारिश जुलाई में होती है। बड़े शहरों में जबलपुर ही ऐसा है, जहां सबसे ज्यादा 17 इंच से ज्यादा बारिश होती है। हालांकि, पिछले साल भोपाल में ज्यादा 34 इंच तक बारिश हो गई थी।
सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद भोपाल में मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे पहले धूप और उमस रही। कुछ देर तेज बारिश के बाद फिर धूप खिल गई। रीवा में भी दोपहर से रुक-रुक कर पानी गिर रहा है।