Homeताजा-खबरमोदी ने बजरंगबली के 6 बार जयकारे लगवाए

मोदी ने बजरंगबली के 6 बार जयकारे लगवाए

बेंगलुरु :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मूडबिद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 6 बार बजरंगबली के जयकारे लगवाए। पीएम ने भाषण से पहले तीन बार बजरंगबली का जयकारा लगाया, फिर संबोधन खत्म होने के बाद तीन बार जनता से बजरंगबली की जय-जयकार करवाई। उन्होंने कहा- जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंगबली बोल कर इन्हें (कांग्रेस को) सजा दे देना।दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, इसमें बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी। इस पर PM मोदी ने मंगलवार को कहा था- श्रीराम के बाद ये बजरंगबली को भी कैद करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने आज तीन रैलियां कीं। पहली रैली उन्होंने मूडबिद्री में, दूसरी अंकोला और तीसरी जनसभा बेलहोंगल में की।

मोदी के भाषण की बड़ी बातें…

  • भाजपा की डबल-इंजन सरकार का आधा समय तो पिछली सरकार के अधूरे कामों की मरम्मत करने में चला गया।
  • कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपए के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था। हमने इसे बढ़ाकर तीन गुना किया।
  • कांग्रेस अपने दशकों के कुशासन से जन विश्वास खो चुकी है इसलिए झूठे आरोप और झूठी गारंटी… यही कांग्रेस का एकमात्र सहारा बचा है।
  • कांग्रेस ने देश के कोने-कोने में करीब 10 करोड़ नकली नाम सरकारी कागजों में डलवा दिए थे।
  • ये पैसा कांग्रेस के टॉप से बॉटम तक बैठे भ्रष्ट नेताओं की जेब में जाता था।
  • शॉर्टकट गर्वनेंस ने ही देश में वोट बैंक की खराब राजनीति को जन्म दिया है।
  • कर्नाटक में जहां कभी रेल और रोड बदहाल स्थिति में थी। वहां अब एयरपोर्ट और आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img