विधायक राजू कारेमोरे ने फिर महिला कर्मचारी से की गाली-गलौज का आरोप

भंडारा जिले के तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कारेमोरे ने महिला सरकारी कर्मचारियों पर अभद्र भाषा में गाली देने का आरोप महिला कर्मचारी ने लगाया है शुक्रवार को विधायक का निषेध कर काली पट्टी बांध नारेबाजी की गई है।तुमसर विधानसभा क्षेत्र के एनसीपी विधायक कारेमोरे का करियर हमेशा चर्चा में रहा है। तुमसर पुलिस थाने में जाकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गाली-गलौज करने के बाद तुमसर विधायक राजू कारेमोरे सामने आये हैं. इसमें महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप लगाया है कि वे एक सरकारी महिला कर्मचारी को अरवाच भाषा में गाली दे रहे हैं इसके विरोध में तुमसर उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों नर्सों कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विधायक कारेमोरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। सुभाष चंद्र बोस उपजिला अस्पताल में 28 अक्टूबर को जिला चिकित्सा अधिकारी और एक एनसीपी कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक करने आए थे। इस मीटिंग में कारेमोरे ने महिला अटेंडेंट को अपशब्द कहे। इतना ही नहीं उन्होंने कक्ष सेवक भरत मानकर को दो बार पीटने का प्रयास किया. ऐसा आरोप लगाया गया है तो कर्मचारियों ने घटना की शिकायत कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिला शल्यचिकित्सक से की