इस साल बड़ी संख्या में देशभर के विश्वविद्यालयों में सीयूईटी से एडमिशन हुआ है। एकेडमिक सेशन 2022-23 से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए सीयूईटी का आयोजन हो रहा है। इसका पूरा कोर्स 12वीं के लेवल पर आधारित है।
सीयूईटी को लेकर शिक्षामंत्री ने दी जानकारी
शिक्षा मंत्रालय ने इसी हफ्ते राज्यसभा में उठे एक सवाल के जवाब में कहा कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी सीबीएसई कोर्स पर आधारित नहीं है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, सीयूईटी विभिन्न बोर्डों के छात्रों की “समान स्तर” पर परीक्षा लेता है। इससे किसी भी राज्य बोर्ड से 12वीं पास करने वाले छात्रों के नॉलेज को समान स्तर पर परखा जाता है।