एक माह से ‘माया’ लापता 150 ट्रैप कैमरे से नहीं चल पाया पता

ताड़ोबा की रानी मानी जाने वाली माया बाघिन पिछले काफी समय से नजर नहीं आ रही है अभी 1 अक्टूबर को कोर जोन सफारी शुरू हुई है और इस 30 दिन की अवधि में भी किसी पर्यटक को वह नहीं दिखी हैं. 150 ट्रैप कैमरों की मदद से भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है बताया जाता है कि माया बाघिन को आखिरी बार कुछ मजदूरों ने 25 अगस्त को पंचधारा स्थान पर देखा था उस समय उन्हें कुछ गाइड ने बताया था कि वह गर्भवती हो सकती हैं उसके शावक छोटे होने के कारण वह बाहर नहीं आने की संभावना दर्शायी जा रही है इसके अलावा 2 बाघिनें छोटी तारा और रोमा इस समय माया के क्षेत्र में देखी जा रही हैं इसलिए यह भी संभव है कि माया ने अपना क्षेत्र बदल लिया हो माया 13 वर्ष की है इस उम्र में बाघ की प्राकृतिक रूप से मृत्यु होना स्वाभाविक है इसलिए वन विभाग इस संबंध में भी संभावना की जांच कर रहा है इसके लिए ड्रोन से भी तलाश की जानकारी सामने आ रही है कि इस ड्रोन और कैमरा ट्रैप में ताड़ोबा की रानी माया बाघ भी नहीं दिखी