Homeताजा-खबरजिले के डिपो से सर्वाधिक रेत बिक्री

जिले के डिपो से सर्वाधिक रेत बिक्री

भंडारा :- राज्य के नागरिकों को सस्ते दरों पर निर्माण कार्य के लिए रेत उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनधिकृत खनन पर रोक लगाने के लिए राज्य में नई रेत नीति लागू की गई है जिसके तहत जिले में सर्वाधिक 16,473 ब्रास रेत उपलब्ध कराई गई है, जिसमें से 10, 165 ब्रास रेत की बिक्री की जा चुकी है. विदर्भ में सबसे अधिक रेत की बिक्री भंडारा में हुई है.
महाखनिज’ पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा राज्य में भंडारा में सर्वाधिक रेत बिक्री डिपो हैं. साथ ही वर्धा, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक, हिंगोली आदि केंद्रों पर भी रेत की बिक्री शुरू हो गई है जिसे जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बड़ी संख्या में ऑनलाइन पंजीयन हो रहे हैं. नई रेत नीति के अनुसार राज्य के लोगों को रेत के लिए आवश्यक रेत के लिए वेबसाइट ‘महाखनिज’ पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा है. प्रति ब्रास 600 रुपये के हिसाब से रेत मिलेगी हालंकी परिवहन सुविधा शल्क अलग से देना पड़ेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img