भंडारा शहर कि आदर्श टॉकीज में मराठी फिल्म बाई पण भारी देवा यह मूवी देखने केलीये महिलाओ कि भारी भीड उमड रही हैं. आज भी 6 से 9 की फिल्म देखने के बाद महिलाओ ने थेटर के बाहर मंगळागोर यह नृत्य किया. सुचिता गजभिये इन्होने पहल की और नारी के सन्मान के कहा के हमे गर्व हैं के हम सब नारी हैं, नारी होणे का अभिमान हैं. फिल्म में 6 बहनो की कहाणी दिखाई गयी हैं, जो हर परिस्थितीयो पर मात करके आगे बढती हैं, हर जिम्मेदारी उठाती हैं, सभी के लिए करते करते,सभी के बारे में सोचते सोचते आधी उमर निकल जाती हैं, और खुद के लिए जिना भूल जाती हैं, कोई उसे समझ ही नही पाता के रुको जरा सांस लो. इसलिये इस भागती दौडती दुनिया में ब्रेक तो चाहिये.